वो पांच भारतीय जो जीत चुके हैं ऑस्कर

गुलज़ार
साल 2009 फिल्म 'स्लम डॉग मिलिनियर' के गाने 'जय हो' के लिरिक्स के लिए प्रसिद्ध शायर, फ़िल्म निर्देशक, संगीतकार और लेखक गुलज़ार को आॅस्कर मिला था।

एआर रहमान
संगीतकार और गायक एआर रहमान को भी साल 2009 में 'स्लम डॉग मिलिनियर' के लिए दो आॅस्कर अवॉर्ड मिले थे। ये अवॉर्ड उनको 'जय हो' गाना गाने और उसका संगीत देने के लिए मिले थे।

रेसुल पुकुट्टी
रेसुल पुकुट्टी को फिल्म 'स्लम डॉग मिलिनियर' के ‘जय हो' गाने के लिए लिए दिया गया। वे बेस्ट साउंड मिक्सिंग ऑस्कर अवॉर्ड के विजेता बने। रेसुल एक साउंड डिजाइनर और साउंड एडिटर है।

भानु अथैया
साल 1983 में भानु अथैया को फिल्म 'गांधी' में कस्टम डिजाइन के लिए ऑस्कर आवार्ड मिला था। वो पहली भारतीय थी, जिन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला था। इससे पहले भानु लगभग 100 से अधिक फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुकी थी।

सत्यजीत रे
कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके बंगाली फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे को 1992 में ऑस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट आवार्ड के श्रेणी में दिया गया। जब उन्हें ये अवार्ड मिला तो वो अस्पताल में थे। बीमार अवस्था में अस्पताल में उन्होंने लाइव भाषण दिया था। ऑस्कर अधिकार खुद कोलकाता में आए थे उन्हें अवार्ड देने। इसी साल सत्यजीत रे को भारत सरकार ने भारत रत्न से भी सम्मानित किया था।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
