नोटबुक का पहला गाना रिलीज, दिल को छूने वाले हैं लिरिक्स

सलमान खान के प्रोडेक्शन हाउस की फिल्म 'नोटबुक' का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। गाने को आवाज दी है विशाल मिश्रा ने और इसे कंपोज किया है मिप और आसीम कौर ने।
रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के बाद कुछ ही देर में यह यूट्यूब पर खूब हिट हो गया है। 'नइ लगदा...' के लिरिक्स इतने शानदार है कि आपका दिल छू लेगा।फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। ये फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इस फिल्म के जरिए कश्मीर में आशा की नई किरण को दिखाया गया है। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: सिद्धांत चतुर्वेदी: गली बॉय से स्टार बनने के पीछे छिपी है संघर्ष की कहानी
सलमान खान ने गाना शेयर करते हुए लिखा,नोटबुक का पहला गाना पेश है। फिल्म को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है,, जिसमें फिरदौस और कबीर की लवस्टोरी दिखाई गई है। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फिल्म 'नोटबुक' 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेता जहीर खान और अभिनेत्री प्रनूतन इसी फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले, प्रनूतन पेशे से एक वकील थीं, लेकिन वह हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने वकालत छोड़कर ऐक्टिंग में एंट्री ली है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान की मूवी 'नोटबुक' का ट्रेलर हुआ लांच, देखें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
