बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले राजकुमार राव ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। उनकी फिल्म श्रीकांत की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और अपनी इसी कमाई को इस फिल्म ने वीकडेज में बरकरार रखा. जाहिर सी बात है कि वीकेंड के मुकाबले वीकडेज में फिल्में कम कमाती हैं। लेकिन श्रीकांत ने इस दौरान हर दिन अपनी कमाई को डेढ़ करोड़ के आसपास रखा। इसका फिल्म को फायदा भी मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों में अपने बजट का करीब आधा कमा लिया है। बता रहे हैं कि फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन कितना है।
श्रीकांत को अच्छी ओपनिंग मिली और फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में 12 करोड़ के आसपास की कमाई की। इसके बाद भी मनडे, ट्यूसडे और वेडनेसडे को भी फिल्म ने 1.50 करोड़ की एवरेज से कमाई की। मौजूदा समय में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली है उस लिहाज से तो इसके वीकडेज का कलेक्शन अच्छा माना जाएगा। इसके अलावा गुरुवार को भी फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है और 1.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का हफ्तेभर का कुल कलेक्शन 17.90 करोड़ का हो गया है जो सेटिस्फेक्ट्री है।
3 दिन बहुत अहम
अब श्रीकांत के लिए आनेवाले 3 दिन और भी अहम होने वाले हैं क्योंकि अगले हफ्ते ही मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भैयाजी आ रही है। इस फिल्म में उनका लीड रोल है और ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे में ये वीकेंड राजकुमार राव के लिए बहुत खास होने वाला है। अगर फिल्म अपने पहले वीकेंड वाले फ्लो को बरकरार रख पाती है तो कमाल हो जाएगा। इसका बजट 40 करोड़ के आसपास माना जा रहा है। ऐसे में फिल्म अगर दूसरे वीकेंड में 10 करोड़ या उससे ज्यादा कमा पाती है तो उसके लिए आगे की राह जरा आसान हो जाएगी। ये फिल्म इंडस्ट्रलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है जिसमें आलिया फर्निचरवाला. शरद केलकर और ज्योतिका का भी अहम रोल है।