नीतू कपूर ने खोला राज़, बताई ऋषि कपूर के साथ फिल्में करने की वजह

कपूर परिवार बरसों से राज कर रहा है, कभी फैंस की दिलों पर तो कभी बॉक्स ऑफिस पर। वहीं, ऋषि कपूर की मौत के बाद एक बार फिर से कपूर खानदान में खुशियां लौट रही हैं। आज कल मीडिया में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें ही छाई रहती हैं। इसी बीच यह भी खबर आई है कि नीतू कपूर जल्द ही एक टीवी रियलिटी शो में बतौर जज दिखाई देने वाली हैं। फिलहाल तो नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में बिजी हैं। वह कलर्स पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' बतौर जज दिखाई देंगी। इसका प्रोमो वीडियो शूट हो चुका है।
दरअसल नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की मौत के बाद काम करने का फैसला किया है। हालांकि नीतू ने पिछले सालों में कई बार अपना हाथ फिल्मों में आजमाया लेकिन ज्यादा सक्सेस नहीं मिली। हाल ही में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में लेट ऐक्टर ऋषि कपूर को लेकर बातें की हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें उनका काम करने का जरा सा भी मन नहीं था। उन्होंने सिर्फ ऋषि कपूर के कहने पर ही वो फिल्में की थीं।
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया, 'आज मेरा दिल कह रहा है कि मैं काम करना चाहती हूं। मैं बिजी रहना चाहती हूं। अकेले नहीं रहना चाहती हूं और बीते हुए कल के बारे में तो बिलकुल नहीं सोचना चाहती। मैं मानसिक रूप से खुद को व्यस्त रखना चाहती हूं। इसलिए मैं घूमना चाहती हूं। शूट पर जाना चाहती हूं। टीवी शोज करना चाहती हूं। मैं बस अब घर पर नहीं बैठना चाहती हूं।'
नीतू ने आगे बताया, 'हालांकि कुछ फिल्में थीं, जो मैंने पति के साथ की थीं। उस समय मैं बिलकुल ऐसे थी जैसे मैं उनकी चमची हूं। वह आते थे और कहते कि ये करो। अपनी मर्जी से तो कुछ किया ही नहीं। मैं बस अपने पति को खुश कर रही थी। जैस कि लव आज कल में और फिर दो दूनी चार हमने की। इसमें कुछ ऐक्ट्रेसेस दो बच्चों की मां का किरदार नहीं करना चाहती थीं। मुझे कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की और मैंने कर लिया। तो मैं उनको फेवर कर रही थी सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि मैं करना चाहती थी।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
