नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को मिली कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में जगह

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो को कॉन्स फिल्म फेस्टिवल, 2018 की एक विशेष श्रेणी के लिए चयनित किया गया है। ये फिल्म मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर नंदिता दास ने बनाई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो का किरदार निभाया है।
मंटो का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि सआदत हसन मर सकता है पर मंटो कभी नहीं मर सकता। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मंटो को कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेशन के लिए सिलेक्ट किया गया है।
नवाज के अलावा फिल्म की निर्देशक नंदिता दास ने भी ट्वीट में लिखा कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मंटो को ऑफिशियल सेशन- अनसर्टेन रिगार्ड के लिए चुना गया है। सारी क्रू और कास्ट के लिए ये खुशी का पल है।
फिल्म मंटो के जीवन पर आधारित है। मंटो को समाज की कुरीतियों और संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ खुलकर लिखने के लिए जाना जाता है। उन्हें वक्त के आगे का लेखक माना जाता है और आज के समाज में भी उनकी ये छवि वैसी ही बरकरार है। फिल्म में नवाज के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और रसिका दुग्गल भी हैं। फिलहाल फिल्म को भारत में कब रिलीज किया जाएगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
