बिटिया ने जन्म लिया, हमारे अंगना फूल बरसे

हमारे देश में लड़कियों को लड़कों के बराबर प्यार और अधिकार दिलाने के लिए दशकों से मुहिम चली रही हैं। धीरे-धीरे लोगों की सोच में बदलाव भी आ रहा है। अब पहले के मुकाबले समाज में लड़कियों की स्थिति बेहतर हुई। कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह के मामलों में भी कमी आई है। शहर ही नहीं गांव के भी लोगों ने अपनी बेटियों को पढ़ाना शुरू कर दिया है, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत काम होना है और लोग लड़कियों के हक के लिए लड़ते रहें, उन्हें यही याद दिलाने के लिए हर साल देश में 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है।
सरकार ने समाज में लड़कियों की स्थिति को सुधारने और उनके प्रति भेदभाव को कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं और इनका असर भी दिख रहा है, लेकिन सिनेमा ने भी इस दिशा में हमेशा अपनी जिम्मेदारी है। बॉलीवुड में दंगल, चक दे इंडिया, निल बटे सन्नाटा, हाईवे, मैरीकॉम, पीकू, नीरजा जैसी न जाने कितनी फिल्में बनी हैं जो बेटियों के हौसले और जज्बे की कहानी कहती हैं। कई सेलिब्रिटीज ने भी बेटियों को बचाने का संदेश दिया है। ऐसे कई गाने बनाए गए हैं जो बेटी और बेटे को एक बराबर बताते हैं। इन गानों के बोल इतने शानदार हैं कि आप एकबार इन्हें सुनेंगे तो शायद आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे। इस राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुनिए ऐसे ही कुछ गाने जिनमें बॉलीवुड के सितारों ने बेटियों को बचाने का संदेश दिया है।
बिटिया ने जनम लिया
18 अगस्त 2005 को 'बिटिया ने जनम लिया हमारे अंगना फूल बरसे' गाना रिलीज किया गया था। इस गाने में वहीदा रहमान और दीया मिर्जा ने काम किया। बेटियों को बचाने का संदेश देते हुए इस गाने के बोल जितने खूबसूरत हैं, इसका विडियो भी उतना ही शानदार है।
कपिल सिब्बल, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, सुनिधि चौहान, अजय देवगन, जॉन अब्राहम, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, नागार्जुन, शमिता शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू निगम, शंकर महादेवन जैसे फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे इस गाने के जरिए बेटियों को बचाने के लिए एक साथ आए। 2013 में आए इस गाने की शुरुआत में कपिल सिब्बत बेटियों को बचाने का संदेश देते हैं और इसके बाद सारे सितारे बेटियों और बेटों में समानता का संदेश देते हैं।
यह भी पढ़ें: 16 साल की बच्ची ने बनाई दिव्यांग भाई के लिए खास साइकिल
ओ री चिरिया
स्टार प्लस पर आने वाले आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी बेटियों को बचाने और उनकी बराबरी का मुद्दा उठाया गया। 2012 में इसके एक एपिसोड में 'ओ री चिरिया...अंगना में फिर आ जा रे' गाना स्वानंद किरकिरे ने गाया। ये गाना लिखा भी स्वानंद ने ही है। बेटियों के लिए प्यार भरे इस गाने के बोल इतने शानदार हैं कि एक बार सुनने के बाद कई दिनों तक ये आपके दिमाग पर छाए रहेंगे।
मुझे क्या बेचेगा रुपइया
आमिर के शो सत्यमेव जयते में ही बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने 'पतवार बनूंगी लहरों से लड़ूंगी, अरे मुझे क्या बेचेगा रुपइया' गाना गाया। ये गाना उन लोगों के लिए एक सबक की तरह है जो ये कहते हैं कि लड़कियां कभी लड़कों की बराबरी नहीं कर सकतीं, समाज में उनकी तरह मुकाम नहीं हासिल कर सकतीं और मां-बाप का ख्याल नहीं रख सकतीं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
