सुलझ गई सबसे बड़ी पहेली, 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?'

आखिरकार देश की सबसे बड़ी पहेली, 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?' पर गहराए रहस्य से पर्दा उठ ही गया। फिल्म के रिलीज होते ही विश्व की वो सबसे बड़ी गुत्थी भी सुलझ गई, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
आइए आप भी जानिए आखिरकार स्वामीभक्त कटप्पा बाहुबली को मारने के लिए क्यों मजबूर हुआ?
बाहुबली 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां बाहुबली 1 की कहानी खत्म हुई थी। शिवा उर्फ महेंद्र बाहुबली (प्रभास) को कटप्पा (सत्यराज) ये बताने की कोशिश करता है की आखिरकार महाराजा अमरेंद्र बाहुबली (प्रभास) की हत्या कैसे हुई थी। कहानी फ्लैशबैक में जाती है और उस समय का जिक्र होता है जब महिष्मति के साम्राज्य में अमरेंद्र बाहुबली का राज्याभिषेक होने वाला होता है और लोग खुश थे, लेकिन ये बात भल्लाल देव (राणा दग्गुबत्ती) को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं थी।
जिसकी वजह से वो अपने पिता के साथ मिलकर अमरेंद्र बाहुबली को मारने का प्लान बनाता है, जिसमें कटप्पा को आगे रख दिया जाता है और महारानी शिवागामी (राम्या कृष्णन) को भी गलत शलत बोलकर विश्वासघात करता है। साथ ही कहानी में देवसेना (अनुष्का शेट्टी) की एंट्री होती है।
अब किन परिस्थितियों में बाहुबली का कत्ल होता है, इसका पता आपको फिल्म देखकर ही लगाना पड़ेगा। क्योंकि ये ऐसा सरप्राइज है जिसे मेकर्स ने 2 साल से छुपा कर रखा है और उसे यहां यूं खोल देना फिल्म निर्माताओं के साथ न्याय नहीं होगा। खैर कहानी आगे बढ़ती है और अंत में भल्लाल और बाहुबली के बीच प्रचंड युद्ध होता है और इसी के साथ दर्शकों को जवाब मिल जाता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
डायरेक्टर: एस एस राजामौली
स्टार कास्ट: प्रभास , राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया , सथ्यराज, राम्या कृष्णन ,
रेटिंग: 4 स्टार
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
