फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक्ट्रेस मौनी रॉय को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक वक्त पर संदीप सिंह और मौनी रॉय ‘बेस्ट फ्रेंड्स’ हुआ करते थे, लेकिन अब संदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि जब से वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के विवाद में फंसे हैं, तब से मौनी ने उनसे बात करना बंद कर दिया है। संदीप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने शुरुआत में अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सफेद’ की पेशकश मौनी और अंकिता लोखंडे को की थी और वास्तव में उन दोनों को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। हालांकि, शायद वह दोनों इस वजह से पीछे हट गई, क्योंकि मैं विवाद में फंस गया था।
टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में संदीप सिंह ने कहा, ”मुझे मौनी रॉय ने गहरा दुख पहुंचाया है। वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक थी। वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थीं। हम दोनों साथ घूमा करते थे। वह जब भी किसी बड़े फिल्ममेकर से मिलना चाहती थी, तो मैं उसके साथ जाता था। मैं उनके पति सूरज नांबियार से भी उनकी शादी से बहुत पहले मिला था। लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत विवाद छिड़ा तो वह पहली शख्स थीं, जो पीछे हट गईं और मुझे अनफॉलो कर दिया।”