दुनिया आज मदर्स डे मना रही है। इस खास दिन पर आम लोगों के साथ साथ फिल्मी सितारे भी मां को याद कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता अर्जुन कपूर ने मदर्स डे के मौके पर तमाम बच्चों को एक बड़ी सीख देने की कोशिश की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि मां की अहमियत जिंदगी में क्या होती है।
वीडियो में अर्जुन कपूर कहते हैं, “आज मदर्स डे है. मुझे नहीं पता कि मैं ये वीडियो पोस्ट क्यों कर रहा हूं। जब मैं नहा रहा था तो मुझे लगा कि जिन लोगों के पास मां हैं और जिनके आस पास मां नहीं भी हैं उनके लिए कुछ कहना चाहिए। आपने प्यार दीजिए, उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।”
अर्जुन कपूर कहते हैं, “हम ये चीज़ें हल्के में ले लेते हैं…मेरी बहन यहां नहीं है, वो हॉलीडे पर है. मैं घर में अकेला बैठा हूं। इसलिए मुझे महसूस हुआ कि दुनिया को बताना चाहिए कि इसे (मां को) हल्के में मत लीजिए। पैरेंट्स, मांए हमारा बहुत खयाल रखती हैं। मुझे लगता है कि हमें उन्हें प्यार और सम्मान देना चाहिए। जितना हो सके उनका खयाल रखना चाहिए।”
अर्जुन कपूर ने वीडियो के आखिर में कहा कि मां को प्यार दो, मां ने आपके लिए बहुत कष्ट उठाए हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर अब इस दुनिया में नही हैं। अर्जुन अपनी मां के काफी करीब थे। मोना का 2012 में निधन हो गया था।