कपिल के शो में डॉ. गुलाटी की जगह लेंगी मोनिका, लगाएंगी ग्लैमर का तडक़ा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से डॉक्टर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) के अलविदा कहने के बाद इस शो की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कपिल दर्शकों को हंसाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
सुनील को मनाने की सारी कवायद भी उनकी धरी रह गईं और सुनील भी अपना कॉमेडी शो लाने का ऐलान कर चुके हैं। गोते लगा रही शो की लोकप्रियता को बचाए रखने के लिए कपिल ग्लैमर फैक्टर के जरिए दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, कपिल अपने शो में एक्ट्रेस मोनिका कास्टेलीनों की एंट्री करवाने वाले हैं। मोनिका छोटे पर्दे पर कई शोज में नजर आ चुकी हैं, जबकि उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
कपिल को है नए चेहरों की तलाश
बता दें कि सुनील ग्रोवर के शो छोडऩे के बाद अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो को बाय-बाय कह दिया। दर्शकों को मशहूर गुलाटी, नानी और चंदू चाय वाले की कमी खल रही है। जबकि शो मेकर्स भी नए एक्टर्स और एलीमेंट्स लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि शो फ्रेश और एंटरटेनिंग लगे। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस मोनिका कास्टेलीनो का नाम सामने आया है।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं मोनिका
मोनिका ‘मेन नॉट अलाउड’, ‘काम सुंदरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जबकि उन्होंने 2009 में आई फिल्?म ‘देख भाई देख’ में आइटम नंबर भी किया है।
मोनिका छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हैं। वह टीवी सीरियल ‘गुप चुप’ में नजर आ चुकी हैं। एक मॉडल और बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरू करने वाली मोनिका ने ‘प्रतिज्ञा’, ‘मनीबेन डॉट कॉम’, ‘प्यार की एक कहानी’ जैसे टीवी शोज में काम किया है।
प्यार में मोनिका को मिल चुका है धोखा
साल 2009 में ही ‘झुनकी’ की शूटिंग के दौरान वह असिस्टेंट डायरेक्टर सत्य प्रकाश सिंह उर्फ राज सिंह से प्यार करने लगीं। दोनों ने 2010 में शादी भी की। परिवार वालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बाद में मोनिका ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके तहत राज पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने पहली पत्नी से तलाक के बिना मोनिका से शादी की थी।
क्या है कपिल और सुनील के बीच अनबन की वजह
बता दें कि 16 मार्च को कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर इस शो का हिस्सा नहीं बने हैं। सुगंधा मिश्रा भी शो छोड़ चुकी हैं। हाल ही खबर यह भी आई थी कि कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर अपने नए शो से रिप्लेस कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ ही महीनों पहले 2016 में कपिल शर्मा को ‘फोब्र्स’ की 100 सर्वश्रेष्ठ सेलेब्स में 7वीं पोजीशन मिली थी। उस वक्त उनका शो टीआरपी के मामले में कामयाबी के नए परचम रहा था। लेकिन अब हकीकत बदल चुकी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
