पीएम मोदी पर बन रही वेब सीरीज में शामिल होगी उनकी ये कविता

पीएम मोदी पर एक नई वेब सीरीज बनने जा रही है। कहा जा रहा है कि ये वेब सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है। इसमें पीएम की लिखी एक कविता को भी शामिल किया गया है। खबरों के मुताबिक, 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' नाम से आ रही ये वेब सीरीज 10 हिस्सों में आएगी। इस वेब सीरीज की शुरुआत 12 साल के नरेंद्र मोदी से होगी।
सीरीज के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनकी लिखी कुछ सुंदर कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।" इसमें उनकी कविता 'श्याम के रोगन रेले' को लिया गया है और यह बहुत शानदार गीत बन गया। " डायरेक्टर को इरोस नाऊ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इस कविता को गीत के रूप में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बायोपिक: इन 9 गेटअप में दिखेगी नरेन्द्र मोदी की झलक

यह सीरीज मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखी है। 10 एपिसोड की इस सीरीज का हर एपिसोड करीब 35 सा 40 मिनट का होगा. इस सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर पीएम मोदी के अलग-अलग उम्र के किरदार निभाने वाले हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
