मिर्जापुर में कालीन के कारोबार को दिखाया गया है। सीरीज की ज्यादातर शूटिंग भदोही में की गई है। पूरी सीरीज में मिर्जापुर में गद्दी, अपराध, नशा, अवैध हथियार और कालीन का काला कारोबार दिखाया गया है। पहले भी दो बार यह सीरीज लोगों का दिल जीत चुकी है और अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी लोगों की उत्सुकता कम नहीं हुई है। इस सीरीज से जुड़े एक अभिनेता ने सीरीज से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।
राजेश तैलंग ने हर सीजन में किया हैरान
‘मिर्जापुर’ से जुड़े अभिनेता राजेश तैलंग ने शो के पहले सीजन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। इस सीरीज में राजेश ने रमाकांत नाम के एक वकील का किरदार निभाया है। पहले और दूसरे सीजन में राजेश तैलंग ने कमाल का काम किया और तीसरे सीजन में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सबको दीवाना बना दिया।
100 से ज्यादा कट लगाने पड़े
राजेश तैलंग ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए उस सीन के बारे में बताया, जिसमें मुन्ना त्रिपाठी पंडित परिवार को मारने के लिए उनके घर में घुसता है। बताते हैं कि इस सीन को पूरा शूट करने के लिए तीन रातें लगी थीं और 100 से ज्यादा कट लगाने पड़े थे।
यह सीन वाराणसी में शूट किया गया था। राजेश ने बताया, ‘पहला सीन एक घर में शूट किया, जहां मुन्ना आता है और गोलीबारी होती है। इसे शूट करने में तीन रातें लगीं और लगभग 103-107 कट आए, यह एक मजेदार अनुभव था, भले ही यह एक छोटा सीन था।’
शूटिंग के दौरान का अनुभव
राजेश ने अपने किरदारों के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब आप ऑडिशन देते हैं, तो आपको किरदार और उनकी दुनिया के बारे में जानकारी मिलती है, लेकिन पूरी तस्वीर बाद में ही सामने आती है। शुरू में, मुझे नहीं पता था कि ‘मिर्जापुर’ इतनी बड़ी हिट बन जाएगी और पॉप कल्चर का हिस्सा बन जाएगी।’