अली फजल की मूवी मिलन टॉकीज का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहां देखें

आज फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी यूपी के आसपास की एक लवस्टोरी पर आधारित जिसका निर्देशन डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने किया है।
फिल्म का ट्रेलर से कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन हकीकत तो फिल्म देखने के बाद ही चलेगी। फिलहाल ट्रेलर में डायलॉग और म्यूजिक स्ट्रांग है। कॉमेडी और सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि लव के साथ-साथ मूवी में रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का है। अली फजल इससे पहले फिल्म फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और वेबसीरीज मिर्जापुर में नजर आ चुके हैं, मिर्जापुर में उनकी बेहतरीन एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई। इस फिल्म में अली फजल थियेटर में एक प्रोजेकेश्न मैन के रोल में नजर आ रहे हैं, जो फिल्मी पर्दे पर दर्शकों के लिए रोमांटिक कहानी चलाता है।
ये भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर क्रिकेटर मोहिन्दर अमरनाथ का किरदार निभाएगा यह अभिनेता
फिल्म को डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है जो फिल्म में अली फजल के पिता के रोल में भी नजर आ रहे हैं। वहीं श्रद्धा श्रीनाथ इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का स्क्रीन प्ले तिग्मांशु धुलिया और कमल पांडे ने लिखा है। फिल्म अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ के अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, रीचा सिन्हा और सिकंदर खेर हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
