एवेंजर्स-द एंडगेम का भारत से शुरू होगा प्रचार, अगले महीने आएंगे डायरेक्टर

हॉलीवुड की फिल्में भारत में अच्छा व्यवसाय करती हैं। कई बार यह हिन्दी फिल्मों से भी अच्छा व्यवसाय कर लेती हैं। इसका उदाहरण अमिताभ बच्चन व तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' व हॉलीवुड की 'कैप्टन मार्वल' हैं। जहां 'बदला' ने पहले दिन 05 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था, वहीं 'कैप्टन मार्वल' ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। 'कैप्टन मार्वल' को भारत में मिली सफलता ने इसके निर्माता मार्वल स्टूडियोज काफी ज्यादा खुश हैं। इसी को ध्यान में रहते हुए एवेंजर्स सीरीज की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एवेंजर्स-द एंडगेम' के निर्देशक अप्रैल माह में भारत आ रहे हैं। मार्वल स्टूडियोज इस फिल्म के प्रचार की शुरुआत भी एशिया में भारत से ही कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- चाय की खेती ने बदल दी इन सैकड़ों आदिवासी महिलाओं की जिंदगी
भारत को बनाया प्रचार का केन्द्र
26 अप्रैल को रिलीज हो रही 'एवेंजर्स-द एंडगेम' के प्रचार के लिए मार्वल स्टूडियोज ने भारत को एशिया में अपना केन्द्र बनाया है। इसी के चलते फिल्म के निर्देशक जो रसो अगले महीने भारत आ रहे हैं। रसो ब्रदर्स ने इससे पहले मार्वल सीरीज की 'कैप्टन अमेरिका-द विंटर सोल्जर', 'कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर', 'एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर' निर्देशित की थी। यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थीं। एंडगेम के बारे में रसो कहते हैं कि इनफिनिटी वॉर को भारत में मिले अच्छे रिस्पांस से उनका हौसला काफी बढ़ गया है। इसी के चलते वह चाहते हैं कि भारत में मौजूद मार्वल के फैंस से मुलाकात की जाए।
यह खबर भी पढ़ें- छत पर इस तकनीक से उगाएं फल, होगी 50 हजार तक की कमाई
इंडगेम को लेकर है जबरदस्त उत्साह
पिछले साल आई 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' को पूरे विश्व में पसंद किया गया था। इसमें सुपर विलेन थानोस ने कोहराम मचाते हुए लगभग आधे सुपरहीरोज को गायब कर दिया था। थानोस को रोकने के लिए 'कैप्टन मार्वल' की एंट्री की गई है। अब 'कैप्टन मार्वल' अगले अगले महीने 26 अप्रैल को रिलीज हो रही एवेंजर्स- द एंडगेम में थानोस को तबाही मचाने से रोकती हुईं नजर आएंगी। कैप्टन मार्वल ने सुपरहीरोज को बचाने के लिए एंट्री ली है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका से लौटे ये डॉक्टर मोटे अनाज से कर रहे कई बीमारियों को दूर
बेहद सफल रहती हैं मार्वल की फिल्म्स
मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों के भारत में करोड़ों की संख्या में प्रशंसक हैं, जो इसकी हर सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मार्वल सीरीज की फिल्में कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, थॉर, डॉक्टर स्ट्रैंज आदि बहुत पसंद की जाती हैं। मार्वल स्टूडियोज ने 2008 में आयरन मैन सीरीज की पहली फिल्म बनाई थी। जिसे जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी। वहीं पिछले साल एवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर ने अकेले भारत में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था। यही हाल मार्वल स्टूडियोज की हालिया फिल्म कैप्टन मार्वल का भी है, जो भारत में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा जल्द ही छू लेगी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
