मलाला यूसुफजई की बायोपिक 'गुल मकई' का पोस्टर रिलीज

मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'गुल मकई' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में मलाला का किरदार निभा रहीं रीमा शेख हाथ में किताब लिए नजर आ रही हैं और उनकी किताब के आधे हिस्से विस्फोट होता दिख रहा है।
टीजर के लुक की तरह इसका बैग्राउंड वॉइस ओवर भी शानदार है। इसमें आपको कबीर बेदी की आवाज सुनने को मिलेगी। वो कहते हैं, यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था, तभी पाकिस्तान के एक छोटे से गांव से एक आवाज उठी। मोशन पोस्टर काफी इंप्रेसिव है, साथ ही इसकी स्टार कास्ट फिल्म को लेकर खासी एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। वीर जारा, पिंजर, भाग मिल्खा भाग, चॉक एंड डस्टर जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से सबको इंप्रेस कर चुकीं दिव्या फिल्म में तूर पे कई यूसुफजई के किरदार में नजर आएंगी। दिव्या के अलावा अतुल कुलकर्णी, पंकज त्रिपाठी, मुकेश ऋषि अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
मलाला पर बन रही फिल्म ही नहीं जल्द 'सूरमा', 'मणिकर्णिका', 'गोल्ड' जैसी बायोपिक पर्दे पर आने वाली हैं। असल कहानियों को लेकर दर्शकों का क्रेज देखते हुए फिल्म मेकर्स इसे भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई संजू भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
