मलाइका ने खुलकर बताया - अरबाज से तलाक वाली रात क्या हुआ था

जब से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ है, इन्हें लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। दोनों ही अपने तलाक के मामले पर हमेशा खुलकर बोलते नजर आए हैं। हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो में पहुंची मलाइका ने भी अपने रिश्ते पर खुल कर बात की और ये बताया कि तलाक से पहले वाली रात क्या हुआ था।
मलाइका ने बताया कि वह अपने इस फैसले को लेकर कितनी पक्की थीं और उनके परिवार ने किस तरह इसमें उनका साथ दिया। मलाइका ने कहा, जब मैंने अपने परिवार और दोस्तों से इस बारे में बात की तो सभी ने फिर से सोचने को कहा। सबकी राय थी कि ऐसा मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां अलग हो जाइए. पहली चीज यही होती है कि सोच समझकर ये फैसला लें।
यह भी पढ़ें: दबंग 3 में कुछ इस तरह नजर आएंगी रज्जो, सोनाक्षी सिंहा ने शेयर की तस्वीर

उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार तलाक की सुनवाई के एक रात पहले मेरे साथ था और सबने मुझे इस पर सोचने के लिए कहा था। मैंने पूरे परिवार को एक साथ बैठाया था। उस वक्त सभी मुझसे पूछ रहे थे कि क्या तुम अपने फैसले को लेकर श्योर हो? मुझे लगता है कि मैंने सभी की बातें सही तरीके से सुनीं। ये वो लोग हैं जो मेरी चिंता करते हैं, इसलिए मेरे फैसले को लेकर वे काफी चिंतित थे।
यह भी पढ़ें : 'कबीर सिंह' का पहला लुक हुआ रिलीज, फैंस को आ रहा पसंद
मलाइका ने कहा, 'आखिर में मेरे दोस्तों और परिवारवालों ने कहा कि अगर तुम ये फैसला ले रही हो तो तुम्हारे लिए हमारी आंखों में गर्व है. तुम एक मजबूत महिला हो. इन सारी चीजों से मुझे और ताकत मिली. इसकी मुझे उस वक्त बेहद जरूरत थी।'
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
