करण जौहर की फिल्म में श्रीदेवी का रोल अब करेंगी माधुरी

करण जौहर की आने वाली फिल्म शिद्दत में श्री देवी की जगह अब माधुरी दीक्षित दिखाई दे सकती हैं। फिल्म में पहले श्रीदेवी को कास्ट किया जा चुका था। यह फिल्म अभिषेक वर्मन के निर्देशन में माधुरी को लेकर जल्द शुरू हो सकती है। अभिषेक इससे पहले '2 स्टेट्स' का निर्देशन कर चुके हैं। श्री देवी के निधन के बाद अब माधुरी दीक्षित उनकी जगह लेगीं।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है - अभिषेक वर्मन की यह फिल्म माँ के दिल के बहुत करीब थी, इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए डैड, ख़ुशी और अपनी तरफ से मैं माधुरी जी का शुक्रियादा करती हूँ।
फिल्म में श्रीदेवी संजय दत्त के ऑपोजिट काम करने वाली थीं। इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट भी हैं। गौरतलब है कि माधुरी आखिरी बार परदे पर 2014 में आई फिल्म गुलाब गैंग में मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। इस साल माधुरी फिल्म टोटल धमाल में नज़र आ सकती हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद ऐसी अपुष्ट खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी की जगह माधुरी को एप्रोच किया जा रहा है लेकिन जाह्नवी के मैसेज के बाद अब यह खबर पक्की हो गयी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
