मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा 'बाहुबली'

धमाकेदार रिलीज के साथ शुरू हुआ बाहुबली 2 की सफलता का कारवां रुकने का नाम नही ले रहा है। कलेक्शन के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म में लीड रोल निभाने वाले प्रभास के खाते में एक और सफलता दर्ज हो गई है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के बाद अब प्रभास का भी पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा है।
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि बाहुबली का मोम का पुतला बैंकॉक शहर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है। प्रभास साउथ के पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है।
रिलीज वाले दिन से ही 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिन के अंदर ही 620 करोड़ की कमाई करके पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
गौरतलब है कि प्रभास दक्षिण भारत के एक मात्र अभिनेता हैं जिनका वैक्स स्टेचु मैडम तुसाद म्यूजिम में रखा गया है। प्रभास के मोम का पुतला ऐसा बनाया गया है जिसे देखकर असली और नकली की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।
प्रभास ने राजामौली को दिया धन्यवाद
बैंकांक के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने स्टेचु लगाने की बात पर प्रभास ने कहा कि उनके लिए यह काफी गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। अपनी सफलता के लिए प्रभास ने अपने गुरु एसएस राजामौली को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हीं की बदौलत मुझे बाहुबली जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
