'भारत' की वजह से रातोंरात लखपति बन गए लुधियाना के किसान

खेतों में मेहनत करके फसल उगाने वाले किसान क्या फिल्म की वजह से लखपति बन सकते हैं। जी हां, सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भारत' की वजह से लुधियाना गांव के सैकड़ों किसान लखपति बन गए है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाए जाने से पंजाब के लुधियाना के कई किसान लखपति हो गए हैं। इस फिल्म में विभाजन स्क्रिप्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसको दिखाने के लिए लुधियाना में किसानों की जमीन को सेट तैयार करने के लिए गया है। बता दें इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाया गया है जो फिल्म एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है। जिस वजह से फिल्म की टीम को इस सीन की शूटिंग वाघा बॉर्डर पर करनी थी लेकिन सुरक्षा कारणों को लेकर बीएसएफ ने बॉर्डर पर शूटिंग करने की परमिशन नहीं दी।
बल्लोवाल गांव में बसाया जा रहा 'वाघा बार्डर'
'भारत' फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा पाकिस्तान बंटवारे को लेकर है। ऐसे में अब फिल्म की टीम ने लुधियाना के गांव बल्लोवाल में ही वाघा बॉर्डर का सेट तैयार कर रही है। यहां पर गांव के किसानों कुछ जमीन कुछ दिनों के लिए किराये पर ली गई है। बाघा बार्डर के सेट को बनाने के लिए कुल 19 एकड़ की जमीन को किसानों से लिया गया है। किसानों को एक एकड़ के एवज में फिल्म निर्माताओं ने 80 हजार रुपए दिए है। यही वजह है कि लुधियाना के किसानों को 15 लाख का किराया मिला और ये सभी रातों रात लखपति बन गए। खास बात यह है कि सलमान खान की 'भारत' फिल्म से पहले आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के लिए भी लुधियाना के पास के गांव में कुछ सीन शूट किए गए थे।
टीचर को मिला अच्छा रिस्पांस
इस साल ईद पर आने वाली सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भारत' के टीजर को अच्छा रिस्पांस मिला है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सलमान खान की तारीफ हो रही है। उनके टीजर के आए कई पोस्टर में एक सीन वाघा बॉर्डर का भी दिखाया गया है। ऐसे में यह फिल्म के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू भी है। फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान ने गणतंत्र दिवस को खास अंदाज में विश किया। उन्होंने 'भारत' फिल्म से अपना एक लुक शेयर करके सभी को बधाई दी। फोटो में सलमान नेवी यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं। यह लुक देखकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
