Home /
entertainment /
lovely conversation took place between madhuri and shahrukh on completion of 16 years of devdas
देवदास के 16 साल पूरे होने पर माधुरी और शाहरुख के बीच हुआ ये प्यारा सा कन्वर्सेशन
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

गुरुवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के 16 साल पूरे हो गए। इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने एक ट्वीट किया, जिसके जवाब में शाहरुख खान ने भी एक ट्वीट किया। ट्विवटर पर इन दोनों के बीच हुई ये बातचीत काफी प्यारी है।
माधुरी दीक्षित ने फिल्म के सेट्स की एक तस्वीर ट्वीट की। इस तस्वीर में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित दिखाई दे रहे हैं और संजय लीला भंसाली उन्हें कोई सीन समझा रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, 'देवदास एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।' साथ ही हैशटैग #16YearsOfDevdas दिया है।
माधुरी के इस पोस्ट पर शाहरुख ने जवाब दिया है, 'और तुम हमेशा हमारे दिलों के करीब रहोगी... तुम हमेशा वो रहोगी जिसने मार डाला!!!' इस पर माधुरी ने जवाब दिया है, इश्शश और हार्ट के सिंबल्स बनाएं हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
