फिल्म में हीरोइन के पहनावे पर डायरेक्टर को जान से मरने की धमकी
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

धमकी की शिकायत ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन में की गई है। लीना के मुताबिक, इन धमकियों से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। अभी जो स्थिति हमारे आसपास है उसे देखते हुए एक फिल्म निर्माता के तौर पर मुझे अपनी फिल्म में एक कैरेक्टर के नाम से डर लग रहा है। यह वास्तव में डरावना है। लीना का कहना है कि वो गुजरात में फिल्म यूनिट के उन सदस्यों के लिए भी फिक्रमंद हैं जिन्होंने इस फिल्म में उनके साथ काम किया है।
लीना का कहना है कि राधिका आप्टे, सुरवीन चावला अभिनीत फिल्म किसी विशेष समुदाय या धर्म के लिए कोई समानता नहीं दिखाती है। इसको एक काल्पनिक गांव में सेट किया गया है। साथ ही फिल्म की शुरुआत और अंत में इस बारे में डिसक्लेमर भी चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को खुले नजरिए से देखने और समझने की जरूरत है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
