लता मंगेशकर के 5 पसंदीदा गाने, आपको भी जरूर पसंद आएंगे ये गाने
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

भारतीय सिनेमा सुरों की नायिका और गायिका लता मंगेशकर के गीतों के बिना अधूरा है। लता दीदी की आवाज इतनी अलग और मीठास भरी थी कि आज से कई दशक पहले के गाने आज भी कानों को उतने ही सुरीले लगते हैं जितने अपने वक्त में हुआ करते थे।
आज 28 सितंबर को लता मंगेशकर का 87वां जन्मदिन है। यूं तो उनका हर एक गाना किसी न किसी का फेवरेट सॉन्ग रहा है, लेकिन आज सुनिए लता मंगेशकर की पसंद के पांच खास गाने।
आएगा आनेवाला; महल (1949)
अशोक कुमार अभिनीत, फिल्म महल का यह गाना लता मंगेशकर का पसंदीदा गानों में से एक है।
आजा रे परदेसी; मधुमती (1958)
यह गाना दिलीप कुमार, वैजयन्ती माला, पर फिल्माए एक मधुर, रोमांटिक नंबर है।
लग जा गले; वो कौन थी (1964)
साधना अभिनीत यह ट्रैक सबसे लोकप्रिय नंबरों में से एक है।
अल्लाह तेरो नाम; हम दोनों (1961)
यह ट्रैक सबसे लोकप्रिय भक्ति गीतों में से एक है।
सुनियोजी अराज मारी; लेकिन (1991)
डिंपल कपाड़िया पर फिल्माया यह गाना लता जी के सबसे करीबी गानों में से एक है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
