जानिए, कौन हैं डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अंकल

सोशल मीडिया रातो रात किसे स्टार बना दे कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक शादी समारोह में डांस कर रहे इन अंकल के साथ हुआ है। आपने कई लोगों का डांस देखा होगा और आपने उन्हें एंजॉय भी किया होगा लेकिन ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि लेडीज संगीत में एक अंकल डांस करें, उनका वीडियो वायरल हो जाए और वह रातो - रात स्टार बन जाएं।
इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। यकीनन आपने भी इसे देखा ही होगा और शायद शेयर भी किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन अंकल का ये डांस वीडियो आपको इतना पसंद आ रहा है वो हैं कौन?
अंकल के दो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। पहले वीडियो में ये अंकल 'मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' गाने पर डांस कर रहे हैं। 1987 में आई 'खुदगर्ज' फिल्म के इस गाने पर गोविंदा ने डांस किया था लेकिन इनका डांस देखकर आप गोविंदा का डांस भी भूल जाएंगे। दूसरा वीडियो है 'चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी' पर डांस करते हुए। दोनों ही वीडियो एक से बढ़कर एक हैं।
कौन हैं ये अंकल
इन अंकल का नाम है संजीव श्रीवास्तव, जो मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। प्यार से लोग इन्हें डब्बू जी कहते हैं। डब्बू जी भोपाल के भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
शिवराज सिंह ने भी की तारीफ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक ट्ववीट करके इन प्रोफेसर की तारीफ की है। उन्होंने ट्ववीट में लिखा - हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है...
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
