अपने फिल्मी सफर पर किताब लिखेगीं कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर पर एक किताब लिखने का सोच रही हैं। इस किताब में वह अपने इस सफर के तमाम उतार-चढ़ावों व अच्छे बुरे अनुभवों के बारे में बताएंगी। साल 2003 में फिल्म‘बूम’ से अपने करियर का आगाज करने वाली कटरीना को शुरू में अपनी अदाकारी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
बॉलीवुड में खुद को संभालने के सवाल पर कैटरीना ने कहा, 'मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया। मैं इस पर शायद कभी किताब भी लिखूं इसलिए अभी इसका जवाब नहीं दूंगी। मैं यकीनन इस पर एक किताब लिख सकती हूं। ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्म देने वाली कटरीना ने अपने15 साल के करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया। कैटरीना कैफ का कहना है कि यह तमाम अड़चने उनके करियर को निखारने में मददगार साबित हुईं। ये सब उनके लिए सीख है।
कटरीना ने कहा, 'मैं जिंदगी के प्रति संतुलित रवैया रखती हूं, इसलिए असफलताओं और कठिन समय को भी स्वीकार करना चाहिए। यह आपके सबसे बड़े टीचर होते हैं। जब आप इनसे निपट लेते हैं तो ऊपर चढ़ते जाते हैं। मैं लगातार खुद को एजुकेट करने की कोशिश कर रही हूं।' कटरीना का कहना है कि वह हमेशा से एक बड़ी मूवी स्टार बनने का सपना देखती थीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
