Chandu Champion : कैसे एक 1.5 मिनट के झूठ ने Kartik Aaryn से करवा दी 1.5 साल की मेहनत

Chandu Champion

Bollywood अभिनेता Kartik Aryan ने हाल ही में अपने करियर के एक दिलचस्प अनुभव को साझा किया। उन्होंने Kabir Khan की फिल्म Chandu Champion में भूमिका निभाने के लिए एक ऐसा झूठ बोला, जो उनके लिए बाद में लंबी मेहनत का कारण बना। फिल्म में कार्तिक ने भारत के पहले पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Murlikant Petkar का किरदार निभाया था।

Chandu Champion में अपनी भूमिका को लेकर Kartik ने खुलासा किया कि फिल्म के निर्देशक Kabir Khan से मिलने के दौरान, कबीर ने उनसे पूछा था कि क्या वे प्रोफेशनल स्विमिंग जानते हैं। इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने झूठ बोला और कहा कि उन्हें स्विमिंग आती है, जबकि हकीकत में उन्हें सिर्फ इतना ही आता था कि वे पानी में तैरने के लिए अपनी जान बचा सकें।

कार्तिक ने खुद कहा, “मैंने पहले ही स्क्रिप्ट पढ़ी थी और मुझे बहुत पसंद आई थी। जब Kabir सर ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे पेशेवर तैराकी आती है, तो मैंने झूठ बोला और कहा, ‘हां’। जबकि सच्चाई यह थी कि मुझे केवल इतना आता था कि मैं पानी में तैर कर अपनी जान बचा सकूं।”

इस झूठ के बाद कार्तिक को अपनी शारीरिक तैयारी पर काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने 1.5 साल तक तैराकी की कड़ी ट्रेनिंग ली ताकि फिल्म में अपने किरदार के मुताबिक स्विमिंग कर सकें। कार्तिक ने मजाक करते हुए कहा, “1.5 मिनट का झूठ ने मुझे 1.5 साल तक मेहनत करवाई।”

Chandu Champion मुरलीकांत पेटकर की जीवनी पर आधारित है, जिन्होंने 1972 के पैरा ओलंपिक में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था। फिल्म में Kartik’s किरदार को शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से संघर्षशील दिखाया गया है, जैसा कि असली Murlikant Petkar की ज़िंदगी रही थी। इस फिल्म में कार्तिक की पहली बार Kabir के साथ साझेदारी हुई। फिल्म को Sajid Nadiadwala और Kabir Khan ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया था।

हालांकि, फिल्म को बड़े पैमाने पर दर्शकों का समर्थन नहीं मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई। बावजूद इसके, कार्तिक की मेहनत और भूमिका को सराहा गया। उनका यह बयान दर्शाता है कि कलाकार अपनी भूमिका के लिए कितनी मेहनत करते हैं और कभी-कभी सफलता तक पहुंचने के लिए कुछ असामान्य कदम भी उठाने पड़ते हैं।

इस दिलचस्प कहानी से यह भी समझ में आता है कि फिल्मों की दुनिया में सफलता पाने के लिए सिर्फ अभिनय की ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी खुद को तैयार करना पड़ता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.