बेटे की मां बनी करीना कपूर खान, सैफ ने बताया बेटे का नाम

करीना कपूर और सैफ अली खान एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 7:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया है। सैफ अली खान ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
सैफ अली खान ने बेटे की जानकारी देते हुए कहा, 'मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं। मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से हमें सपोर्ट करती आई है।' खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया। मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर।
फिलहाल अभी तक करीना कपूर व उनके बेटे की कोई तस्वीर समाने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड फोटो वायरल हो चुकी है।
गौरतलब है कि सैफ और अभिनेत्री करीना कपूर अक्टूबर, 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले सैफ ने अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। सैफ अमृता से कुछ साल पहले अलग हो गए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
