आलिया भट्ट का कौन सा काम देखकर रोने लगे करण जौहर?

बॉलीवुड में दोस्ती के कई जोड़े चर्चा में रहते हैं और इन्हीं में शामिल हैं करण जौहर और आलिया भट्ट। दोनों ही अक्सर पार्टीज, इवेंट में साथ दिखते हैं। यही नहीं कई बार करण जौहर आलिया भट्ट का फेवर लेते और उनकी फिल्मों की तारीफ करते नजर आए हैं।
आलिया इस समय धर्मा प्रोडेक्शन के 'कलंक' ड्रामा की शूटिंग में व्यस्त हैं। करन ने हमेशा की तरह एक बार फिर उनके काम के लिए कहा, मैंने कुछ ऐसा देखा जो आलिया ने 'कलंक' में किया और मैं उसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं।
यह भी पढ़ें: देखें नवाजुद्दीन की नई फिल्म का ट्रेलर, कमाल की है एक्टिंग
करण ने बताया कि वो उनके इस काम को देखकर ऐसा लगा जैसे मेरी बेटी परफार्म कर रही हो । उन्होंने ये भी कहा वो बताना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या देखा लेकिन ये फिल्म का हिस्सा है इसलिए वो ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने जब आलिया को काम करते हुए देखा तो उन्हें लगा जैसे उनकी खुद की बेटी परफार्म कर रही है। चूंकि मैं बहुत भावुक हूं इसलिए थोड़ी देर में ही मैं रोने लगा वो भी एक अजीब कारण से। मुझे पता नहीं कि उस समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा था लेकिन मुझे रोना आ गया। मैंने तुरंत आलिया को कॉल किया और कहा, शाबाश, तुमने मुझे रूला दिया।
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ मणिकर्णिका का ट्रेलर, कंगना का दिखा शानदार लुक
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
