12 दिसंबर को इस युवती के साथ शादी रचाएंगे कपिल शर्मा

इस 12 दिसंबर को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शादी करने जा रहे हैं। वह 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाएंगे। शादी का कार्ड मीडिया में आने के बाद पहली बार कपिल ने गिन्नी के बारे में खुलकर बात की है। एक मीडिया में छपी खबर के अनुसार कपिल ने कहा कि गिन्नी बहुत आध्यात्मिक हैं और वह बहुत पूजा-पाठ करती हैं। वह सदैव ही मेरे लि दुआं मांगा करती है और मेरे भले के लिए सदैव ही मेरे आस-पास रहती हैं। कपिल ने कहा कि वह भी हमेशा वही करेंगे जैसा गिन्नी कहेंगी, क्योंकि कपिल को पता है कि गिन्नी हमेशा सही होती हैं और पूरे होश में डिसीजन लेती हैं।
2005 में हुई थी मुलाकात
कपिल और गिन्नी की पहली मुलाकात जालंधर में हुई थी। कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थीं और मैं एपीजे कॉलेज में पढ़ते थे। कपिल ने पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्शन शुरू किया और इसी दौरान एक ऑडिशन में 2005 में उनकी मुलाकात गिन्नी से हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आएं और दोनों की लव स्टोरी यहीं से शुरू हुई। 2005 से शुरु हुई लव स्टोरी अब जल्द ही शादी में तब्दील होने जा रही है।
इस समय यह काम कर रहे हैं कपिल
कॉमेडी शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा का जीवन और करियर धुंधला नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह शादी के बाद फिर से वापसी करेंगे। कपिल शर्मा ने कहा, "पिछले कुछ समय से मैं अपनी पंजाबी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हूं। मीडिया के लगातार प्रश्न करने के बावजूद प्रचार के समय मैं शादी के बारे में बात नहीं करना चाहता था।" गिन्नी से शादी करने पर खुशी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं शादी को लेकर बहुत खुश हूं। मुझे इससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी शादी मां का चेहरा देखकर हो रही है।"
सादे तरीके से शादी करना चाहते हैं कपिल
- कपिल शर्मा सादे तरीके से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सादे तरीके से शादी करना चाहता हूं लेकिन गिन्नी के परिवार वाले नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा, "शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के गृहनगर जालंधर में होगी। हम शादी को बेहद सादे तरीके से करना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं, तो वे लोग यह शादी धूमधाम से करना चाहते हैं। ऐसे में मैं उनकी भावनाओं को बखूबी समझता हूं। इस शादी को मेरी मां भी भव्य तरीके से करना चाहती है।" कपिल ने कहा कि मेरे बड़े भाई की शादी भी एक सादे समारोह में हुई थी। तब हमारे पास इतनी आमदनी नहीं थी, हम लोग सादे तरीके से बारात ले गए थे और भाभी को घर ले आए थे। उस समय भईया की शादी का अपना एक अलग अनुभव था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
