कपिल शर्मा ने अपनी शादी में किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चथरथ से 12 दिसंबर को जलंधर में शादी की थी। इसके अगले दिन कपिल ने अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को रिसेप्शन भी दिया। अपनी शादी के फंक्शंस में कपिल ने एक ऐसा काम भी किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कपिल ने अपनी शादी, रिसेप्शन से लेकर बाकी हर रस्म में जो भी खाना बचा था, उसे एनजीओ को डोनेट कर दिया, ताकि उसे जरूरतमंदों में बांटा जा सके। इस खाने को जिसे जालंधर, अमृतसर और आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बांटा गया।
एनजीओ ने किया था कपिल से संपर्क
खबर के मुताबिक, इस नेक काम के लिए खुद एनजीओ ने ही कपिल से संपर्क किया था। जब एनजीओ को पता चला कि कपिल जलंधर में शादी कर रहे हैं इसके अधिकारियों को लगा कि इतनी बड़ी शादी में कुछ खाना तो जरूर बचेगा। उन्होंने कपिल से कहा कि आप बचा हुआ खाना हमें दे दें, जिसे हम जरूरतमंदों को बांट देंगे। कपिल इस बात के लिए तुरंत राजी हो गए। उन्होंने सिर्फ शादी ही नहीं बाकी सारी रस्मों में बचा हुआ खाना एनजीओ को डोनेट कर दिया।

समाज को मिलेगा संदेश
एनजीओ का कहना है कि कपिल ने अपनी रस्मों का बचा हुआ खाना डोनेट करके एक बहुत नेक काम किया है। ये समाज के लिए एक उदाहरण होगा, जिससे प्रेरणा लेकर बाकी लोग भी ये काम करेंगे। कपिल ने न सिर्फ लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम किया है बल्कि उनकी जरूरत के समय मदद करके भी उनके चेहरों पर मुस्कान लाए हैं। मुझे उम्मीद है कपिल का यह कदम देशभर के लोगों को खाना बर्बाद न करने और बचे हुए खाने को डोनेट करने प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें : रिलीज हुआ मणिकर्णिका का ट्रेलर, कंगना का दिखा शानदार लुक
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
