कलंक का टीजर लॉन्च, जानिए क्या है इस मल्टी स्टारर फिल्म में खास

वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर के अभिनय वाली कलंक फिल्म का पहला टीजर लॉन्च हो गया है। करण जौहर की इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है। वह इससे पहले आलिया और अर्जुन कपूर की फिल्म 02 स्टेट का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली नजर आ रही है। जिसमें भव्य सेट, जबरदस्त डायलॉग्स सभी का दिल जीत लेने वाले हैं।
यह खबर भी पढ़ें- एवेंजर्स-द एंडगेम का भारत से शुरू होगा प्रचार, अगले महीने आएंगे डायरेक्टर
भव्य सेट के साथ जबरदस्त डायलॉग्स
टीजर देखने में फिल्म भव्य सेट वाली नजर आ रही है। ऐसे सेट ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्मों में दिखाई देते हैं। टीजर की शुरुआत में ही वरुण धवन का डायलॉग है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, जिन्हें निभाना नहीं चुकाना होता है। वहीं माधुरी दीक्षित के लुक की बात करें तो उन्हें देखकर देवदास फिल्म में उनका निभाया चंद्रमुखी का किरदार याद आ जाता है। वह कुछ-कुछ वैसे ही लुक में नजर आ रही हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा सफेद कपड़ों में दिख रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर लिखा - बीवी को मत बताना
एक परिवार की 'कलंक' गाथा है फिल्म
फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यह पूरी तरह से एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इससे पहले इसका पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें वरुण धवन के लुक ने सभी का ध्यान खींचा था। आपको बता दें कि वरुण धवन अपने कॅरियर की शुरुआत से ही लाइट कॉमेडी फिल्में ज्यादा कर रहे हैं। इसकी एक प्रमुख वजह उनके पिता डेविड धवन हैं, जो हास्य फिल्मों के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। लेकिन बदलापुर फिल्म में वरुण धवन के किरदार ने लोगों पर खासा प्रभाव छोड़ा था। उनकी गंभीर अदाकारी ने वरुण के कॅरियर को नया मोड़ दिया था। एक बार फिर वरुण गंभीर रोल में नजर आ रहे हैं। कलंक की कहानी एक परिवार से संबंधित है, सांप्रदायिक दंगे भड़कने पर इस परिवार की हकीकत सामने आने लगती है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
