रिलायंस जियो ने एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान JioCinema Premium की घोषणा की है। इस नए प्लान की शुरुआती मंथली कीमत 29 रुपये है। इस नए JioCinema Premium प्लान के जरिए यूजर्स को 4K तक क्वालिटी में ad फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा और ग्राहकों के पास ऑफलाइन व्यूइंग ऑप्शन भी रहेगा। सब्सक्राइबर्स कनेक्टेड TVs समेत किसी भी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, मूवीज, हॉलीवुड, किड्स एंड एंटरनटेनमेंट कंटेंट्स को एक्सेस कर सकेंगे।
भारतीय घरों में मल्टी-सेगमेंट कंजप्शन को ध्यान में रखकर एक फैमिली प्लान की भी घोषणा की है। इस प्लान की मंथली कीमत 89 रुपये है। इस प्लान के जरिए चार स्क्रीन पर एक साथ कंटेंट्स एक्सेस किए जा सकेंगे। साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि मौजूदा JioCinema Premium मेंबर्स बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के फैमिली प्लान में ऑटोमैटिकली अपग्रेड हो जाएंगे।