जीवन साहब भारत के पहले ऐसे कलाकार थे जिन्होने 61 बार नारद का किरदार निभाया

जीवन साहब का असली नाम ओमकार नाथ धर था, और उनका जन्म 24 अक्टूबर 1915 को हुआ था। वह भारतीय सिनेमा के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, जिन्हें विशेष रूप से नारद मुनि के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस किरदार को लगभग 61 बार निभाया, हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 49 बार इस भूमिका को निभाया। जीवन साहब का करियर कई दशकों तक फैला रहा, जिसमें उन्होंने अनेक यादगार भूमिकाएँ निभाईं।

bhakt-dhruv-1947-movie-poster

उनकी पहली फिल्म जिसमें उन्होंने नारद मुनि का किरदार निभाया, वो थी “भक्त ध्रूव” (1947), जिसमें पृथ्वीराज कपूर के छोटे बेटे शशि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जीवन साहब ने इस किरदार को जिस खूबसूरती से निभाया, उसने उन्हें आगे भी इसी किरदार में कई अवसर दिलाए। उनका आखिरी प्रदर्शन नारद मुनि के रूप में “गोपाल कृष्ण” (1979) में था, जिसमें सचिन पिलगांवकर ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया।

Gopal_Krishna-1979-film-poster

जीवन साहब का कहना था कि एक बार एक अखबार ने उनके बारे में लिखा था कि वे नारद मुनि के किरदार में इस कदर रम चुके हैं कि अगर असली नारद पृथ्वी पर आएं, तो भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।

आज जीवन साहब की जन्मतिथि है। आज ही के दिन यानि 24 अक्टूबर को सन 1915 में जीवन साहब का जन्म हुआ था। जीवन साहब का योगदान भारतीय सिनेमा में अमूल्य है और उनका किरदार नारद मुनि सिनेमा के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.