आमतौर पर फिल्मी सितारों की शादी खूब चर्चा में रहती है लेकिन बॉलीवूड शहँशाह अमिताभ बच्चन और जया की शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। शादी की सारी रस्में बहुत ही सादगी के साथ निभाई गई थी। इस बात का जिक्र अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने किया था। हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा ‘इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम’ में बेटे अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए हैं। बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अमिताभ और जया की शादी को 51 साल पूरे हो चुके हैं। उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन आज आपको इनकी शादी से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में अमिताभ बच्चन की शादी का जिक्र करते हुए लिखा है कि एक्टर की शादी एक इंटिमेट फंक्शन था। कपल केवल चंद करीबियों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंधा था। दिवंगत लेखक के मुताबिक अमिताभ-जया की शादी कपल के करीबी दोस्त के घर की छत पर हुई थी।
उनकी शादी में सिर्फ 5 ही बाराती शामिल हुए थे जिसमें से एक खुद एक्टर के पिता और दूसरे राजनेता संजय गांधी थे। हरिवंश राय बच्चन किताब में लिखते हैं है कि उनकी बहू जया बच्चन का परिवार चाहता था कि शादी बंगाली रीति-रिवाज से हो जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। किताब में उन्होंने ये भी बताया है कि पूरी शादी के दौरान जया बच्चन के परिवार में दुल्हन को छोड़कर कोई भी खुश नहीं था।
पड़ोसियों को नहीं लगने दी शादी की भनक
शादी की रस्मों के दौरान भी दुल्हन के परिवार में किसी में कोई उत्साह नहीं था। सभी फंक्शन काफी छोटे लेवल पर आयोजित किए थे जिस वजह से अमिताभ की मां तेजी बच्चन काफी मायूस हो गई थीं। वह अपने बेटे की हल्दी, शादी काफी धूम-धाम से करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका यहां तक कि उन्होंने अपने पड़ोसियों को भी कानों-कान शादी की भनक नहीं लगने दी थी।
जया के पिता ने कहे कड़वे शब्द
हरिवंश राय बच्चन के पड़ोसियों ने जब उनसे घर में हुई सजावट के बारे में पूछा था, तो उन्हें झूठ का सहारा लेते हुए बात टालनी पड़ गई थी. लेखक ने अपने पड़ोसियों से कहा था कि घर में अमिताभ की फिल्म की शूटिंग है जिस वजह से पूरे घर को सजाया गया है। बेटे की शादी के बारे में लिखते हुए उन्होंने अपनी किताब में हैरतअंगेज खुलासे किए हैं। वह लिखते हैं कि शादी के बाद जव वब अपने संबंधी (जया बच्चन के पिता) को गले लगा कर शादी की बधाई देने गए, तो उन्होंने उन्हें काफी कड़वी बात कही थी। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन से कहा, ‘मेरा परिवार हमेशा के लिए बर्बाद हो गया’।