'बागी 2' में माधुरी के 'एक दो तीन' पर थिरक रही हैं जैकलीन, देखें पहली झलक

'तेजाब' फिल्म का गाना 'एक दो तीन' आज भी लोगों को पसंद है। इस गाने को सुनते ही लोगों के दिमाग में माधुरी दीक्षित के शानदार डांस की यादें ताजा हो जाती हैं लेकिन अब इस गाने का अंदाज बदलने वाला है। इस बार 'एक दो तीन' पर माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नांडीज यूं तो इन दिनों अपनी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन हम यहां आपको 'रेस 3' से जुड़ी नहीं बल्कि 'बागी 2' से जुड़ी खबर बताने वाले हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जैकलीन, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर 'बागी 2' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'एक दो तीन...' को रीक्रिएट करती नजर आएंगी। ऐसे में अब जैकलीन ने इस गाने में अपना लुक सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए शेयर किया है।
माधुरी को इस गाने में कोरियोग्राफर सरोज खान ने डायरेक्ट किया था, लेकिन इस बार जैकलीन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अहमद खान के स्टैप्स के साथ थिरकती दिखेंगी। इससे पहले अहमद खान जैकलीन को फिल्म 'रेस 2' के गाने 'लत लग गई' और 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' के लिए भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं।
जैकलीन ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, 'एक दो तीन चार पांच... ये धुन गाने से खुद को रोक ही नहीं पा रही हूं। तैयार हो जाइए... जल्द आ रहा है।'
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी नजर आएगी और यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
