कोरोना से जूझते इटली का बॉलीवुड से है गहरा नाता

‘द ग्रेट गैंबलर’ का ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ हो या ‘बचना ए हसीनों’ का ‘सजदे में यूं ही झुकता हूं, तुमपे ही आ के रुकता हूं’ हो या फिर  ‘धड़कन’ का ‘न न करते प्‍यार तुमसे कर गई’ गीत… तीनों में एक बात कॉमन है… कि तीनों इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में शूट किए गए हैं। कोरोना वायरस के चलते जबरदस्त त्रासदी से जूझ रहे इटली का बॉलीवुड से गहरा नाता है। दुनियाभर में अपनी टेस्‍टी डिशेज और फैशन के लिए फेमस इटली की खूबसूरती हमेशा से बॉलीवुड के निर्देशकों को अपनी ओर खींचती रही है। रामानंद सागर से लेकर साजिद खान तक ढेरों बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक यहां आते रहे हैं। इतिहास को बयां करतीं पुरानी इमारतें और रूमानियत से भरपूर समंदर की लहरें यहां की शानदार लोकेशंस में शामिल हैं।

रोमांटिक गानों के लिए फेवरेट है इटली

बॉलीवुड मूवीज में हीरो-हीरोइन के बीच रोमांटिक गाने के लिए अगर विदेशी लोकशन तय होती है तो उसमें सबसे इटली का वेनिस फेरवेट डेस्टिनेशन है। सेंट मार्क्‍स स्‍क्‍वॉयर, कैनाल में गडोला बोट की सवारी, वेटिकन म्‍यूजियम, सिसटन चर्च को दशकों पहले से बॉलीवुड के डायरेक्‍टर्स यहां अपनी मूवी में दिखाते आ रहे हैं। रामायण जैसा हिट टीवी सीरियल बनाने वाले प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की साल 1976 में आई सुपरहिट मूवी ‘चरस’ की शूटिंग भी यहां हुई थी। फ‍िल्‍म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फ‍िल्‍माया ‘आजा तेरी याद आई’ आज भी सुना जाता है। वर्ष 1979 में आई अमिताभ के डबल रोल वाली मूवी ‘द ग्रेट गैंबलर’ के रूमानियत से भरपूर गाने ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ की शूटिंग भी वेनिस में गंडोला बोट पर हुई है। वहीं, सन् 2008 में आई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘बचना ए हसीनों’ का ‘सजदे में यूं ही झुकता हूं, तुमपे ही आ के रुकता हूं’ की शूटिंग भी यहां के शानदार लोकेशंस पर हुई है। सिर्फ गाने ही नहीं फ‍िल्‍मों की शूटिंग के लिए भी निर्देशकों का पसंदीदा देश है इटली। ‘हाउसफुल-सिरीज’ की 2010 में में आई पहली मूवी की शूटिंग पुगलिया और गार्गानो तट के खूबसूरत इलाके में हुई थी। इस मूवी को साजिद खान ने डायरेक्‍ट किया था। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की ‘कमबख्‍त इश्‍क’ हो या रणबीर कपूर की ‘रॉकस्‍टार’ सभी में इटली के अलग-अलग शहरों की शानदार लोकेशंस दिखाई दी हैं। फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रिया तथा स्लोवेनिया की सीमाओं से सटा इटली बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड को भी हमेशा से आकर्षित करता रहा है। बॉन्‍ड सिरीज की ‘कसीनो रोयाल’ हो या ‘स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग’ की एक्‍शन मूवी ‘इंडियाना जोंस एंड द लास्‍ट क्रूसेड’ या फ‍िर ‘इटेलियन जॉब’।

रोम, मिलान, फ्लोरेंस, वेनिस पसंदीदा

वैसे तो पूरा इटली ही बड़ा टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है, लेकिन रोम, मिलान, फ्लो‍रेंस और वेनिस की लोकेशंस मूवी मेकर्स को ज्‍यादा पसंद आती हैं। इटेलियन स्‍टेट टूरिस्‍ट बोर्ड भी इस बात को अच्‍छी तरह समझता है कि बॉलीवुड मूवीज में इटली की लोकेशंस दिखने से उनकी टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री को खास फायदा होता है। इसलिए बोर्ड के अधिकारी बॉलीवुड मूवी मेकर्स के टच में रहते हैं और उनको इटली में शूटिंग के लिए प्रमोट भी करते हैं। खास बात यह है इससे भारत से इटली घूमने जाने वाले टूरिस्‍ट्स की संख्‍या में खासी बढ़ोत्‍तरी बताई जाती है। 

बेस्‍ट वेडिंग डेस्टिनेशन भी बना इटली

मूवीज की शूटिंग के साथ-साथ इटली हमेशा से टूरिस्‍ट को अट्रैक्‍ट करता है। इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के बीच यह बेस्‍ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। बॉलीवुड की ‘मर्दानी’ रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने इसे जहां अपनी शादी के लिए चुना। वहीं, ‘विरुष्‍का’ के नाम से फेमस  इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने भी यहीं सात फेरे लिए थे। इनके अलावा बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह अपनी ‘मस्‍तानी’ दीपिका के साथ यहीं विवाह के बंधन में बंधे थे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.