इरफान ने मोदी, केजरी और राहुल से मांगा वक्त, देखिए क्या जवाब मिला

मोदी, केजरी और राहुल से मिलना है
बॉलिवुड के सबसे मंझे हुए अभिनेताओं में शुमार इरफान खान की नई फिल्म रिलीज हो रही है। खुशी की बात यह है कि इरफान भी मार्केटिंग के उस्ताद बनते जा रहे हैं। या शाहद इस बार उनके साथ बेहतर पीआर एजेंसी काम कर रही है। पिछले दिनों इस्लाम धर्म पर बयान, फिर सलमान खान के रेप वाले बयान पर वार और अब एक और पैंतरा। क्या है यह पैंतरा, आगे जानिए...
पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी तीनों ही दिग्गज नेता ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। अचानक इरफान आम आदमी बन गए और उन्होंने पीएमओ, केजरीवाल और राहुल गांधी को ट्वीट करके नेताओं से मिलने का वक्त मांग लिया। देखिए, उन्होंने क्या लिखा...


1- मोदी को ट्वीट
2- केजरीवाल को ट्वीट
3- राहुल गांधी को ट्वीट
फटाफट आ गया जवाब लेकिन...फर्क देखिए
केजरीवाल तो माने हुए फिल्मों के फैन हैं। शायद ही वह कोई फिल्म मिस करते होंगे। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों से उनके निजी संबंध भी हैं। राहुल गांधी की जिंदगी काफी प्राइवेट है, तो यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि एक अभिनेता के तौर पर उन्हें इरफान से मिलने में दिलचस्पी होगी। पीएम मोदी भी नेताओं, अभिनेताओं और तमाम क्षेत्रों के अच्छे लोगों से मिलते रहते हैं। तीनों नेताओं ने देखिए, क्या-क्या जवाब मिला।
1- राहुल गांधी तुरंत तैयार
2- केजरीवाल तो ऑलवेज रेडी
वक्त, जगह सब तय
3- पर मोदी जी बिजी हैं 'मदारी'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
