तलाक के बावजूद रितिक रखते हैं सुजैन का पूरा ख्याल, गिफ्ट किया घर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितिक रोशन का उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान से भले तलाक हो गया हो, लेकिन इन सबके बावजूद वो अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
अलग होने के बावजूद रितिक पूरी कोशिश करते हैं कि वह सुजैन और दोनों बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं। एक अखबार की खबर के मुताबिक रितिक ने हाल ही में सुजैन के लिए जुहू में एक घर खरीदा है और इस घर की दूरी रितिक के घर से महज 15 मिनट की है।
कभी-कभी साथ दिख जाते हैं रितिक और सुजैन
2014 तक रितिक रोशन और सुजैन खान बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल माने जाते थे लेकिन अचानक उनके तलाक की खबरों ने उनके फैंस को एक बड़ा झटका दिया था। एक दूजे से अलग हो चुका यह जोड़ा आज भी अपने दोनों बच्चों रेहान और रिधान के लिए अक्सर साथ दिख जाता है। बचपन से साथ रहा यह कपल आज भी वक्त और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ दिखता है।
रितिक-सुजैन को साथ देखकर यह अंदाजा लगाया जाता है कि यह दोनों फिर से एक साथ आ सकते हैं। इस बात को खारिज करते हुए रितिक ने कहा, 'ऐसा कुछ होने की अब कोई संभावना नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में किसी ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकता जिसमें शान्ति ना हो। मैं चाहता हूं कि रिश्ते में तालमेल अच्छा हो। अगर मुझे लगता है कि मैं किसी रिश्ते में न तो खुद खुश हूं न ही मैं किसी को खुश रख पा रहा हूं तो ऐसे रिश्ते का कोई मतलब नहीं है।'
रितिक के घर से निकलने के बाद सुजैन एक किराए के घर में रह रही थीं। अब वह अपने दोनों बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट होंगी। एक अखबार ने जब इस बात को राकेश रोशन से कंफर्म करने की कोशिश की तो उन्होंने न तो इस बात को स्वीकार किया न ही इस बात से इनकार किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
