हाउसफुल चार में अक्षय के साथ नजर आएंगे बॉबी देओल व अभिनेत्री कृति सेनन

हाउसफुल के तीन पार्ट की सफलता के बाद फिल्म निर्देशक साजिद खान फिल्म हाउसफुल का चौथा पार्ट बनाने की तैयारी में लगे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इस बार अभिनेत्री कृति सेनन नजर आ सकती हैं।
इसके साथ ही फिल्म के अन्य सहयोगी अभिनेताओं में बॉबी देओल और रितेश देशमुख का ना सामने आया है। कृति सेनन ने की पहली फिल्म हीरोपंती थी और अगर वह हाउसफुल के लिए कास्ट की जाती हैं तो ये साजिद के साथ उनकी ये पहली फिल्म होगी। कृति के अलावा फिल्म में बॉबी देओल को साइन किए जाने की भी खबर है। आठ साल बाद बॉबी देओल बॉलीवुड में वापसी करेगें। उन्होंने कहा है कि मैं साजिद के साथ नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था और अब ये सच में हो रहा है। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू की जाएगी और ये फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज होगी।
अक्षय और बॉबी ने इससे पहले भी चार फिल्में साथ में की थीं, जिनमें अजनबी, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और थैंक्यू यू शामिल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
