दुनिया को बचाने आ गया ‘एक्वामैन’, भारत में अमेरिका से पहले हुई रिलीज

सुपरहीरोज को लेकर दर्शकों में हमेशा रोमांच रहता है। आयरनमैन, स्पाइडरमैन, थॉर के बाद अब थानोस जैसे विलेन भी दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं। इन्हीं सबके बीच एक और सुपरहीरो एक्वामैन की फिल्म आज भारत और यूके में रिलीज हो गई है। खास बात ये है कि एक्वामैन कुछ चुनिंदा देशों को छोड़कर पूरे विश्व में कल 14 दिसम्बर को रिलीज होगी।
डीसी कॉमिक्स की इस फिल्म में जेसन मोमोआ, निकोल किडमन, एंबर हर्ड, पैट्रिक विलसन ने प्रमुख भूमिका निभाई है। भारत में भी लोग इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक्वामैन हाल ही में चीन में रिलीज हुई है, जहां उसे जबरदस्त सफलता मिली है।
900 करोड़ की कर सकती है कमाई
इस फिल्म ने अपनी शुरुआत में ही 24.6 मिलियन डॉलर की कमाई की है। यह आंकड़ा इस फिल्म की सफलता की कहानी प्रदर्शित कर रहा है। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि एक्वामैन पूरे विश्व में 900 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बताते चलें कि एक्वामैन अमेरिका में 21 दिसंबर को रिलीज होगी। जेसन मोमोआ इसमें सुपरहीरो एक्वामैन का किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों में भी एक्वामैन का क्रेज खूब देखा जा रहा है।
यह भी देखें- रजनीकांत की फिल्म '2.0' ने छुआ जादुई आंकड़ा, कर डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई
यहां हिन्दी में देखें एक्वामैन का ट्रेलर
धरती को बचाने आया है एक्वामैन
इस फिल्म में जेसन मोमोआ आर्थर कैरी उर्फ एक्वामैन का किरदार निभा रहे हैं। एक्वामैन फिल्म में आर्थर विलेन ओर्म से लड़ाई करता है। ओर्म सभी महासागरीय साम्राज्यों को एकजुट करने का फैसला करता है, साथ ही मुख्य रूप से ऊपरी सतहों पर हमले करने का फैसला करता है। जिसे एक्वामैन नाकाम कर देता है।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी पर क्या बोली जनता, खुद देख लीजिए
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
