'आसमां की छत पर है इनकी दुनिया', एक्ट्रेस से प्रोफेशनल पायलट बनीं गुल

आप अपनी पूरी जिंदगी क्या-क्या बनने के सपने देखते हैं ये मायने नहीं रखता, आप उन सपनों में से कितना पूरा कर लेते हैं ये बड़ी बात होती है। ऐसी ही कहानी है बॉलीवुड के अभिनेत्री गुल पनाग की।
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गुल पनाग ने बॉलीवुड में एक्टिंग के बाद अपने बाइकिंग के शौक को पूरा करने के लिए प्रोफेशन बाइकर बनीं, इसके बाद उन्होंने फिल्मों का प्रोडक्शन किया। अभी वो पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं और सबसे ताजा सपना जो उनका पूरा हुआ है वो है प्रोफेशल तरीके से एयरक्रॉफ्ट उड़ाने का। गुल ने प्रोफेशनल पायलट बनने के लिए सभी जरूरी योग्याताएं पूरी कर आधिकारिक रूप से जहाज उड़ाने का लाइसेंस ले चुकी हैं।
गुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वे पायलट लुक में नजर आ रही हैं। गुल ने यह लाइसेंस चाइम्स एविएशन अकादमी से लिया है। उन्होंने अपने कैप्टन शक्ति सिंह से स्टाइप्स लेते हुए तस्वीर पोस्ट की है।
गुल ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने सभी परीक्षा पास कर ली है। साथ ही एक हवाई जहाज उड़ाने के लिए सभी आवश्यकताओं को भी पास कर लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
