साल 2017 में नई कहानी पर बनीं लो बजट की फिल्में रहीं हिट

फिल्मों के हिट होने में यूं तो बहुत सी बातें असर करती हैं मगर साल 2017 में बॉलीवुड के दीवानों ने कम बजट की उन फिल्मों को भी काफी पसंद किया है जिसकी कहानी कुछ अलग थी। साल 2017 में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं जिन्होंने दर्शकों को खूब लुभाया। इस बीच कम बजट की कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं जो एकदम अलग तरह की कहानी पर बनाई गईं। इसमें कोई बड़ा स्टारडम भी नहीं था लेकिन बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों की सूची में शुमार हो गईं। इन फिल्मों में बरेली की बर्फी, न्यूटन, हिंदी मीडियम, करीब करीब सिंगल, शुभ मंगल सावधान, निल बटे सन्नाटा व फिलौरी आदि शामिल हैं।
पिछले साल भी नई कहानी ने लोगों ने रिझाया
बड़े सितारों से सजी फिल्मों को ही हिट होने का प्रमाण नहीं मिलता है। बीते कुछ बरसों में यह देखा गया है कि दर्शक नई कहानी और कुछ नया लेकर आने वाले छोटे सितारों की कम बजट की फिल्मों को भी देखना पसंद करते हैं। बंद कमरे में बनी फिल्में जिसमें स्टार कम और कहानी एकदम नई हो तो वह भी दर्शकों को सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स तक खींचकर लाने में सफल साबित हो जाते हैं। बीते कुछ बरसों में आईं फिल्मों में आंखों देखी, मसान, अलीगढ़ और शाहिद सरीखी फिल्में लोगों को काफी पसंद आई हैं। इसी क्रम आने वाले समय में अनुराग कश्यप निर्देशित मुक्केबाज फिल्म भी लोगों के इंतजार का सबब बनी हुई है। इस बीच अज्जी व कड़वी हवा भी लोगों को लुभाने में सफल रही हैं।

इसी क्रम में अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम की सफलता एक बड़ी उपलब्धि है। कम बजट में नई कहानी लेकर आई इस फिल्म को दर्शकों का प्यार बेकरार होकर मिला। वहीं, रितिक रोयान की काबिल सहित सोनम कपूर की नीरजा फिल्म को पूरे देश में वाहवाही मिली। यही कारण है कि एक्टर और एक्ट्रेस भी आने वाले समय में महंगी बजट की फिल्मों का हिस्सा बनने के साथ ही लो बजट की अनकही कहानी वाली फिल्मों को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसीलिए एक्टर्स भी मीडिया को दिए गए साक्षात्कारों में बार-बार यही कहते सुने जा रहे हैं कि वे अच्छी कहानी वाली फिल्मों को ही प्राथमिकता देंगे। यानी लो बजट की फिल्मों का भविष्य अब और मजबूत होता दिख रहा है।
दिलचस्प यह भी है कि बॉलीवुड में इस बार भी नई तरह की पटकथाओं पर बनी बड़े स्टारडम वाली फिल्मों को देखने में दर्शकों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। इसमें अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट, बेबी, रूस्तम और टॉयलेट : एक प्रेमकथा सहित सलमान खान की ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
