'स्लमडॉग मिलियनेयर' की फ्रीडा पिंटो ने खिलाया 800 भूखे लोगों को खाना

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाली भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस फ्रीडा ने ऑस्कर 2017 के समापन के बाद बचे हुए खाने को भूखे लोगों को खिलाकर फिर सुर्खियां बटोरी है, उनके इस काम की हर तरफ सराहना हो रही है।
हर बड़े समारोह की तरह ऑस्कर के समापन पर भी भारी मात्रा में खाना बच गया था। हर बार इस खाने को फेंक दिया जाता था, लेकिन इस बार फ्रीडा पिंटो की सूझबूझ से यह खाना जरूरतमंदों तक पहुंच गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडा ने सैन फ्रांसिस्को के एक एनजीओ कोपिया के साथ मिलकर बचे हुए खाना को भूखे लोगों तक पहुंचाने का काम किया।
ऑस्कर पार्टी में बचे इस खाना को 800 भूखे लोगों को खिलाया गया। फ्रीडा ने अपने इस काम की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वो बता रही हैं कि खाना नुकसान होने से अच्छा है कि उसे भूखे लोगों में बांट दिया जाए।
'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए मिल चुका है एकेडमी पुरस्कार
फ्रीडा पिंटो की पहली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर, जिसने 2009 में सर्वोत्तम फिल्म के लिए एकेडमी पुरस्कार जीता है, में उनके लतिका के किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं। पिंटो ने मोशन पिक्चर में कलाकार द्वारा उत्कृष्ट अभिनय के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड जीता और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में BAFTA पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
