
लंबे वक्त तक प्राण साहब ये मानते रहे थे कि उनका जन्म 12 नहीं, 22 फरवरी को हुआ था। दरअसल, प्राण साहब की बुआ ने एक दफा उन्हें बताया था कि तुम्हारा जन्म फरवरी के तीसरे सप्ताह में हुआ था। इसलिए प्राण साहब ने अपने जन्म की तारीख 22 फरवरी ही मान ली थी। अपने ड्राइविंग लाइसेंस में भी प्राण साहब ने अपनी जन्मतिथि 22 फरवरी ही लिखवाई। लेकिन एक दिन प्राण साहब को बल्लीमारान में म्यूनिसिपालिटी के कर्मचारी रह चुके एक बुज़ुर्ग का खत मिला। उस बुज़ुर्ग ने खत में लिखा था कि उसके पास सबूत है कि प्राण साहब की जन्मतिथि 22 फरवरी नहीं 12 फरवरी है और आखिरकार एक दिन उसने इस बात का सबूत प्राण साहब को दे ही दिया कि उनका जन्म 12 फरवरी है, ना कि 22 फरवरी। इस तरह प्राण साहब के जन्म की तारीख को लेकर हुई गलतफहमी दूर हुई।
प्राण, जिनका पूरा नाम था कृष्ण सिकंद। प्राण का जन्म दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में रहने वाले एक अमीर परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम लाला केवल कृष्ण सिकंद और माता का नाम रामेश्वरी था। प्राण सात भाई-बहन थे। तीन बहनें और चार भाई। प्राण से छोटे इनके एक भाई कृपाल कृष्ण थे। बाकि सभी भाई-बहन प्राण से बड़े ही थे। मूल रूप से प्राण साहब के पिता केवल कृष्ण पंजाब के रहने वाले थे। वो एक ज़मींदार परिवार से थे। प्राण के पुश्तैनी गांव का नाम था भारोवल, जो पंजाब के होशियारपुर शहर के पास मौजूद है। बचपन में अपने पिता के साथ प्राण अपने गांव जाते रहते थे।
प्राण के पिता केवल कृष्ण एक सिविल इंजीनियर थे। वो एक बड़े सरकारी ठेकेदार भी थे। चूंकि उनका काम बहुत अच्छा था तो किसी चीज़ की कोई परेशानी परिवार को कभी नहीं रही थी। लाला केवल कृष्ण को अक्सर पुलों और सड़कों के निर्माण के लिए देश के अलग-अलग शहरों में जाना पड़ता था। सो उनका परिवार भी उनके साथ हर उस जगह जाता था जहां लाला केवल कृष्ण को जाना पड़ता था। कभी वो अपने परिवार को लेकर कपूरथला गए तो कभी उन्नाव। कभी मेरठ तो कभी देहरादून और कभी रामपुर। इतने शहरों में रहने के चलते प्राण साहब की स्कूलिंग भी कई स्कूलों में हुई थी। प्राण साहब ने मैट्रिक की परीक्षा रामपुर के रज़ा हाई स्कूल से पास की थी।
देश के अलग-अलग हिस्सों में ज़िंदगी गुज़राने की वजह से प्राण साहब का परिवार जीवन में स्थिरता की कमी महसूस करता था। लेकिन प्राण को इसका एक फायदा भी हुआ। छोटी उम्र में ही प्राण ने लोगों की अलग-अलग मुख मुद्राएं और बात करने के अलग-अलग तौर तरीके देखे लिए। बचपन के ये सब तजुर्बे प्राण साहब के अवचेतन मन में बस गए। जो आखिरकार अभिनय जगत में आने के बाद उनके बड़े काम आए। आज प्राण साहब का जन्मदिवस है साथियों। 12 फ़रवरी 1920 को दिल्ली में प्राण साहब का जन्म हुआ था।
साभार : किस्सा टीवी