इमरजेंसी पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी

बॉलीवुड की फिल्म इंदु सरकार का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ है। फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, कृति कुल्हरि और टोटा रॉय चौधरी अहम भूमिका में होंगे। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है।
यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की पंचलाइन है- अगेंस्ट द सिस्टम, फॉर द नेशन। पोस्टर की बात करें तो इसे ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है और बैकग्राउंड में अखबारों की प्रतियों को दिखाया गया है। पोस्टर में कृति और टोटा के साथ अनुपम खेर भी नजर आएंगे। कृति को रेड टिंट पर दिखाया गया है और फ्रंटग्राउंड में संसद भवन और उसके आगे दंगों में बंदोबस्त संभालती पुलिस की गाड़ियां दिखाई गयी हैं। फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने किया है।
इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का मानना है कि इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता है। ऐसी खबरें थीं कि बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी। इससे पहले खबर थी कि मधुर भंडारकर की अगली फिल्म ‘बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘एयर होस्टेस’ जैसे किसी शीर्षक से होगी।
पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर
भंडारकर ने इन अटकलों को साफ करते हुए जानकारी दी कि उनकी अगली फिल्म की पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर होगी। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था। इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार ले लिए गए थे। भंडारकर ने ट्वीट करके अपनी फिल्म के बारे में बताया था कि 500 फिल्में करने के बावजूद अनुपम का जुनून और समर्पण प्रेरणात्मक है। भंडारकर ने फिल्म का पोस्टर साझा किया था, जिसमें इंडिया गेट और संसद के पास एक महिला के हाथ को जंजीरों से बंधा देखा जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
