'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक का फर्स्ट लुक रिलीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबराय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं 'सरबजीत' और 'मैरी कौम' जैसी बायोपिक बना चुके ओमंग कुमार।
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की टैगलाइन है 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है' फिल्म के पहले पोस्टर को 23 भाषाओं में जारी किया गया है। इसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने जारी किया। विवेक ओबरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं। ओमंग कुमार के निर्देशन और सुरेश ओबेरॉय व संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर पहले ही माहौल गर्माया हुआ है। हालांकि अब सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक पर है क्योंकि इसमें उनके जीवन की कई घटनाओं को दिखाया जाएगा, और इस पर विरोधियों की नजर रहेगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 सालों से काम कर रहे थे। काफी वक्त तक ये कयास लगाए जाते रहे कि परेश रावल इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। हालांकि बाद में यह फैसला बदल दिया गया और मोदी के किरदार के लिए विवेक आनंद ओबेरॉय का नाम पक्का किया गया। फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को फिल्म के टीजर और ट्रेलर वीडियो का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें : सोन चिड़िया का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त हैं डायलॉग्स
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
