सलमान खान के बाहर रविवार, 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे फायरिंग हुई है। एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने कई राउंड फायरिंग की। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बार-बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. साल 2023 में एक कथित टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि सलमान ने बिश्नोई समाज का अपमान किया है और वो उनसे बदला लेना चाहता है। उसने कहा कि सलमान को मारना उसके जीवन का मकसद है। सलमान का नाम 1998 के ब्लैकबक केस में शामिल था। उसी वजह से लॉरेंस उन्हें मारना चाहता है।
18 मार्च, 2023 को सलमान के एक सहयोगी को धमकी भरा ई-मेल मिला था. लिखा कि गोल्डी बराड़ सलमान से बात कर के मैटर क्लोज़ करना चाहता है. अभी टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका देखने को मिलेगा. इस मेल के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ केस रजिस्टर किया. सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई.