सलमान खान हाउस फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पांचवां आरोपी एजेंसी के हाथ लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद चौधरी नामक इस आरोपी को राजस्थान में दबोचा गया है। पुलिस के मुताबिक, चौधरी ने सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता की मदद की थी. चौधरी ने इन शूटर्ज को पैसों से मदद की थी और साथ ही रेकी में इनका पूरा हाथ बटाया था। अब मोहम्मद चौधरी को आज 7 मई को जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।