अपना अकाउंट और बैंक लॉकर संजय दत्त के नाम कर गई ये फैन, संजय ने लेने से किया मना

संजय ने बैंक को लिखी चिट्ठी
संजय दत्त ने इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के वालकेश्वर ब्रांच को चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि मालाबार हिल निवासी निशी हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने जो संजय दत्त ने बैंक को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने बैंक से रिक्वेस्ट की है कि जो भी प्रॉपर्टी निशी ने उनके नाम की है वो उनके परिजनों को सौंप दी जाए। हैरानी की बात यह है कि संजय दत्त निशी से कभी मिले भी नहीं हैं।
पुलिस ने दी थी जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 जनवरी को संजय दत्त को पुलिस ने फोन किया और कहा कि निशी का निधन हो गया है। पुलिस ने संजय को बताया कि 62 साल की निशी ने अपना लॉकर और बैंक अकाउंट उनके नाम कर दिया है। निशी संजय दत्त की फैन थीं, मगर वो ऐसा फैसला कर लेगी यह जानकर परिवार वाले भी हैरान हैं।
नहीं खोला गया है बैंक लॉकर
कानूनी प्रक्रिया की वजह से अभी तक बैंक का लॉकर खोला नहीं गया है। हालांकि संजय दत्त की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए। 15 जनवरी को निशी का निधन हुआ है, वह लंबे समय से बीमार थीं। वह अपनी 80 साल की मां और बेटे वरुण, आशीष तथा बेटी मधु के साथ रहत थी। निशी का परिवार 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 3 बीएचके फ्लैट में रहता है। लेकिन निशी के अकाउंट में कितना पैसा है और लॉकर में क्या है यह बात सामने नहीं आई है।
संजय दत्त ने इस बारे में कहा है कि ‘हमें कई फैन मिलते हैं, जो अपने बच्चों का नाम हमारे या हमारी फिल्मों के किरदार के नाम पर रखते हैं। कई फैंस रास्ते में गिफ्ट पकड़ा देते हैं। लेकिन इस बार जो हुआ उससे तो मैं हैरान रह गया। मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं तो निशी को जानता तक नहीं हूं। मैं इस बारे में कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं। यह मेरे लिए बहुत खास और अजीब अनुभव रहा।’
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
