ये हैं मालगुड़ी डेज के 'स्वामी', फिल्में छोड़ कुछ और करने लगे

महज तीन साल की उम्र में सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाले मास्टर मंजूनाथ को पहचानते हैं? नहीं ना. क्योंकि उनकी असल पहचान मालगुडी डेज के स्वामी के तौर पर है.
करीब 68 हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके स्वामी ने साल 1990 में आई अग्निपथ में युवा विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था. यही नहीं, मालगुडी डेज के फिल्म वर्जन 'स्वामी एंड फ्रेंड्स' में भी उन्होंने लीड किरदार निभाया था.
19 साल की उम्र में स्वामी ने एक्टिंग छोड़ दी और आगे की पढ़ाई पूरी करने में जुट गए. उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में बीए किया और बैंगलोर यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में एमए किया. इसके साथ ही उन्होंने सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा भी हासिल किया.
पढ़ाई खत्म करके अब वह नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर इंटरप्राइजेज के लिए काम करते हैं और बंगलुरू में खुद की एक पीआर कंसल्टेंसी भी चला रहे हैं. वर्षीय स्वामी अपनी पत्नी स्वर्णरेखा और पांच वर्षीय बेटे के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
हम जिसे स्वामी के नाम से जानते हैं दुनिया के लिए वह मंजूनाथ नायाकर है. वक्त यूं ही बदलता है.
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
