इमरान हाशमी के बेटे अयान ने पांच साल बाद कैंसर से जीती जंग

बॉलीवुड से अक्सर अच्छी बुरी दोनों तरह की खबरें आती रहती हैं लेकिन आज एक अच्छी खबर सामने आई है। इमरान हाशमी के बेटे अयान ने कैंसर की जंग जीत ली है। अयान पिछले पांच सालों से कैंसर से पीड़ित थे।
इस बात की जानकारी इमरान हाशमी ने खुद ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने बेटे अयान के साथ कई अच्छी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज 5 सालों बाद अयान को कैंसर फ्री डिक्लेअयर कर दिया गया। यह एक सफर की तरह रहा है। आप सबकी दुआ और प्रार्थना के लिए धन्यवाद। कैंसर से लड़ने के लिए आपका प्यार और प्रार्थना काम आई। आशा करता हूं और विश्वास है कि आगे बहुत कुछ करना है। तुम इस बैटल को जीत सकते हो। द किस ऑफ लाइफ।'
अयान पिछले पांच सालों से किडनी के कैंसर की लड़ाई लड़ रहा था और अब वो कैंसर फ्री हो गया है। अयान का जन्म साल 2010 में हुआ था और कुछ समय बाद ही उसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 'उरी' के डायरेक्टर ने की पीएम मेादी की तारीफ, जानें क्या कहा
इमरान ने बिलाल सिद्दीकी के साथ द किस ऑफ लाइफ, हाऊ ए सुपरहीरो एंड माई सन डिफीटेड कैंसर’’ नामक किताब भी लिखी है। इस किताब में उनके बेटे के कैंसर से संघर्ष के बारे में बताया गया है। इमरान के ट्वीट पर कई सेलिब्रेटीज के विशेज भी आई हैं जिसमें अभिषेक बच्चन, गुरू रंधावा, सोफी चौधरी समेत हजारों फैन शामिल हैं।
मशहूर सिंगर गुरू रंधावा ने भी अयान को शुभकामनाएं दीं।

पत्नी परवीन शाहनी और बेटे अयान के साथ इमरान हाशमी।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
